Home » अमानत में खयानतः किराये में कार लेकर बेच दी किसी और को, प्रार्थी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
छत्तीसगढ़

अमानत में खयानतः किराये में कार लेकर बेच दी किसी और को, प्रार्थी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

बिलासपुर। मंथली किराये पर गाड़ी लेकर उसे किसी और को बेचने का मामला सामने आया है। जिसकी लिखित शिकायत प्रार्थी ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा निवासी अंजनी मिश्रा ने बताया कि उनकी सास शांति मिश्रा के नाम पर स्विप्ट डिजायर सीजी 10 बीएफ 4115 कार थी। जिसे प्रार्थी के पति संजीव मिश्रा जिनके इलाज में महीने का करीब 50 हजार खर्च होता है। जिसके लिए उन्होंने अपनी कार को 29 जुलाई 2023 में सरकंडा निवासी पवन खत्री को एग्रीमेंट कर मंथली किराए पर दिया था। आरोपी पवन खत्री द्वारा आकाश मिश्रा को फर्जी सिग्नेचर कर बेच दिया था। यही नहीं आरोपी ने शातिर दिमाग लगाकर प्रार्थी शांति मिश्रा के बैंक खाते में 3 लाख रूपए दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर करा दिए और कहा कि उक्त पैसे गलती से आपके एकाउंट में चले गए हैं। जिसमें से 27 हजार किराया काटकर बाकि पैसे वापस ले लिया। इन सबके बाद जब प्रार्थियां को आरोपी पर शक हुआ तो उन्होंने अपने स्तर पर खोजबीन शुरू की तो पूरा मामला सामने आया। जिसके बाद उन्होंने तत्काल मामले की शिकायत सरकंडा पुलिस में दर्ज कराई है। मामले में सरकंडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।