Home » ब्रेकिंग न्यूज : सड़क के बीच झूल रहे डिस्क केबल से उलझकर गिरे बाइक सवार दंपती
छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज : सड़क के बीच झूल रहे डिस्क केबल से उलझकर गिरे बाइक सवार दंपती

कोरबा। पुरानी बस्ती वार्ड 6 में एक बड़ी घटना होने से टल गई है। नीम चौक के समीप सड़क के बीचोंबीच डिस्क का केबल दो दिन से झूल रहा था। पहले दिन भी कई दुपहिया सवार इस तार में उलझकर गिरने से बच गए, लेकिन शनिवार की शाम लगभग 7 बजे के आसपास बाइक सवार दंपती केबल में उलझकर सड़क पर आ गिरे। उन्होंने केबल लगाने वालों को खरी खोटी सुनाया फिर बाइक उठाकर दोनों चले गए। दंपती को कितनी चोट आई है, यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता। सड़क पर अंधेरा होने के चलते पता नहीं चल सका। बाइक सवार का नाम पिंकू श्रीवास बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि डिस्क का कनेक्शन यहां कई घरों में दिया गया है। केबल कनेक्शन के लिए बिजली के खंभों का सहारा लिया गया है। डिस्क का केबल अनेक खंभों में भी उलझा हुआ है। ऐसे में यह समझ में नहीं आ रहा है कि बिजली का तार है या फिर डिस्क का केबल। इसी स्थान में कुछ दिन पहले बिजली का तार भी टूटकर गिरा था। यहीं वजह है कि किसी ने डिस्क केबल को नहीं हटाया गया। दुर्घटना के बाद केबल को स्थानीय लोगों ने हिम्मत जुटाकर किसी तरह साइड हटा दिया है। जबकि यह कार्य डिस्क चलाने वालों का है। बहरहाल एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई है।

Search

Archives