कोरबा। नेशनल हाईवे 130बी पर रजकम्मा के पास बड़ा हादसा सामने आया है। ट्रैक्टर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ है। कटघोरा पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार इतवार सिंह, गंगाबाई और एक अन्य व्यक्ति अपने गृहग्राम की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान विपरित दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें ठोकर मार दिया। दुर्घटनाकारित ट्रैक्टर रजकम्मा के एक किसान का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि चालक की लापरवाही से यह घटना हुई। घटना में इतवार व गंगा की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे कटघोरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज कोरबा रेफर किया गया। प्रकरण के बारे में पता चलने पर पुलिस ने संज्ञान लिया। ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत कायम कर अगली कार्रवाई की जा रही है।