Home » क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई : फायरिंग मामले में सिरसा गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई : फायरिंग मामले में सिरसा गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। फायरिंग मामले में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। राजधानी में रिंग रोड-1 पर तेलीबांधा के करीब ठेकेदार के दफ्तर पीआरए कंस्ट्रक्शन पर फायरिंग मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा का अमनदीप वाल्मीकि वारदात का मास्टरमाइंड है। पकड़े गए आरोपियों में वह भी शामिल है। गोलियां अमन साहू गैंग के इशारे पर सिरसा (हरियाणा) के एक गैंग ने चलवाई थीं। सिरसा गैंग के जिस हैंडलर अमनदीप वाल्मीकि ने रायपुर में फायरिंग की सुपारी ली और शूटर, बाइक तथा पिस्टल उपलब्ध करवाई थी, उसे भी रायपुर क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है।

रायपुर क्राइम ब्रांच ने अमनदीप के अलावा इन शूटरों की मदद करने वाले 5 और आरोपियों को झारखंड के गुमला, लोहरदगा, रांची और हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अभी दो लोगों को और पकड़ा जाना है, जिनकी पहचान कर ली गई है। यह खुलासा कंट्रोल रूम में एएसपी क्राइम ब्रांच संदीप मित्तल, एएसपी लखन पटले, डीएसपी क्राइम संजय सिंह, सीएसपी अनुराग झा, इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच परेश पांडे और इंस्पेक्टर विनय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में किया और बताया कि पूरी कार्रवाई रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा तथा एसएसपी संतोष कुमार सिंह की सीधी निगरानी में की जा रही है।