बीजापुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में तोड़ने-जोड़ने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इसी कड़ी में बीजेपी के 12 कार्यकर्ताओं ने पार्टी बदल लिया है। ये सभी 12 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इस तरह बीजापुर में भाजपा को बड़ा झटका लगा है।
कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी के 12 कार्यकर्ता विधायक कार्यालय में कांग्रेस में प्रवेश किया है। इस दौरान विधायक विक्रम शाह मांडवी और कांग्रेस जिला अध्यक्ष नें गमछा पहनाकर कांग्रेस में शामिल किया।
