Home » कांग्रेस को बड़ा झटका : पूर्व विधायक शिशुपाल सहित कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
छत्तीसगढ़ रायपुर

कांग्रेस को बड़ा झटका : पूर्व विधायक शिशुपाल सहित कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

रायपुर । बस्तर लोकसभा चुनाव से एक दिन पहले यानी पूर्व संध्या पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी की रीति-नीति से प्रभावित होकर गुरुवार को कांकेर के पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी सहित कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि करीब 700 लोगों बीजेपी में प्रवेश किया है। इनमें  सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हैं। सीएम विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस नेताओं को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया।

कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता शिशुपाल सोरी, विजय गुरु की सुपुत्री प्रियंका गुरु,चंद्रप्रकाश वाजपेई, कांग्रेस की बिलासपुर लोकसभा की जिम्मेदारी संभाल रहे संतोष कौशिक,दंतेवाड़ा से जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष सुरान, शरदरण सिंह सहित 700 से ज्यादा लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया है।

इसके पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक कांग्रेस विधान मिश्रा,पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, कांग्रेस के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, जगदलपुर महापौर सफीरा साहू, पूर्व महापौर वाणी राव, जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुंद उषा पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिता रावटे, विष्णु यादव, जोगी कांग्रेस यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू, पूर्व मंत्री हरिदास भारद्वाज, मंतूराम पवार, राजेन्द्र कुमार लुंकड़, बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चैहान,राजा नीलेन्द्र बहादुर जैसे दिग्गज नेता पहले ही बीजेपी में प्रवेश कर चुके हैं।

Search

Archives