नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान किया जा रहा है, वहीं सुकमा में वोटिंग के दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है, वहीं अब नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है।
सुकमा के कोंटा के बंडा मतदान केंद्र में मतदान से बौखलाए नक्सलियों ने मतदान केंद्र के 195 के बाहर कार्डन में तैनात जवानों पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने जवाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से 10 मिनट तक लगातार फायरिंग होती रही। नक्सलियों ने मतदान केंद्र कब्ज़ा करने की कोशिश भी की थी। डीआरजी के जवानों ने फायरिंग कर नक्सलियो को भगा दिया। इसके साथ ही मेहता पंचायत के दूरमा में अब भी गोलीबारी चल रहीं है। सुरक्षा के मद्देनजर रायपुर से भी हेलीकाप्टर से बल को रवाना किया जा रहा है। नक्सली मतदान का बहिष्कार कर मतदाताओं को मतदान करने से मना कर रहे है। सुकमा एसपी ने मामले में पुष्टि की है। नक्सलियों की धमकी से मतदाताओं में भय का माहौल देखने को मिल रहा है।
नक्सलियों के डर से उंगली पर स्याही नहीं लगवा रहे मतदाता
छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव का नक्सलियों द्वारा लगातार बहिष्कार किए जाने से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती बन गई है। यही कारण है कि बस्तर संभाग के कई विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गाए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच 20 सीटों में आज सुबह 7 बजे से प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है। माओवादियों के खौफ के बीच ग्रामीण वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं, लेकिन वोटिंग के बाद उंगलियों पर अमिट स्याही नहीं लगवा रहे हैं।