Home » बड़ी कामयाबी : नक्सलियों की साजिश हुई नाकाम, 7 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

बड़ी कामयाबी : नक्सलियों की साजिश हुई नाकाम, 7 गिरफ्तार

सुकमा। पुलिस ने एक हार्डकोर ईनामी सहित कुल 7 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ये बड़ी सफलता मानी जा रही है।

नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में आए दिन नक्सली गतिविधियां देखी जाती है, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दो अलग- अलग क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल टीम को इलाके में नक्सली होने की सूचना मिली थी।

सूचना के बाद कोबरा वाहिनी का बल और हमराह डीआरजी गोल्फ की संयुक्त टीम के जवान नक्सल गस्त के लिए ग्राम मेटागुड़ा, पालाचलमा व आस-पास क्षेत्र की रवाना हुए थे, इसी दौरान टीम को आता देख युवक भागने लगे। हालांकि टीम ने घेराबंदी करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से बंदूक, ब्लेक पाउडर एक्सप्लोजिव लगभग 3 किग्रा, प्रेशर कुकर आइइडी लगभग 8 किलोग्राम बरामद किया है।

इसके अलावा नक्सल गस्त के दौरान ग्राम दोरामंगु और उसके आस- पास के क्षेत्र में भी पुलिस ने सफलता हासिल की, यहां पर डीआरजी के जवानों को आता देख नक्सली भागने लगे लेकिन टीम ने घेराबंदी करने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए नक्सलियों में कवासी उर्फ वण्डो आयता (टेटेमड़गू आरपीसी, डीकेएमएस अध्यक्ष     (एक लाख का इनामी) कलमू गंगा पिता भीमा (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर), कलमू सन्ना  (मिलिशिया सदस्य) , नुप्पो पोज्जा (मिलिशिया सदस्य) रवा जोगा (मिलिशिया सदस्य)  शामिल है। इनके पास से टीम को 5 डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर लगभग 1 मीटर, बिजली वायर 25 मीटर, 1 नग स्टील टिफिन बम लगभग 3 किग्रा वजनी, 2 जिलेटिन रॉड मिली है।