Home » बड़ी सफलता : 25 लाख का इनामी नक्सली प्रभाकर गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में दर्ज हैं दर्जनों अपराध
छत्तीसगढ़

बड़ी सफलता : 25 लाख का इनामी नक्सली प्रभाकर गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में दर्ज हैं दर्जनों अपराध

कांकेर। कांकेर पुलिस को नक्सल मोर्चे में बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सलियों के सीनियर कैडर के 25 लाख के इनामी नक्सली प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव SZCM रैंक के नक्सली को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सली उत्तर सब जोनल ब्यूरो में  Logistics Supply एवं MOPOS Team का इंचार्ज था। प्रभाकर राव नक्सल संगठन में विगत् 40 वर्षों से सक्रिय रहकर काम कर रहा था और ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ में शीर्ष नक्सल नेताओं का करीबी सहयोगी रहा। छत्तीसगढ़ राज्य सहित कई अन्य राज्यों में गिरफ्तार शीर्ष नक्सली प्रभाकर राव के खिलाफ दर्जनों अपराध दर्ज है।

कांकेर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गिरफ्तार नक्सली प्रभाकर सीसीएम सचिव गणपति का चचेरा भाई भी है। सीसीएम सचिव बसवा राजू, सीसीएम के.रामचंद्र रेड्डी उर्फ राजू, देवजी उर्फ कुमा दादा, कोसा, सोनू, मल्लाराजा रेड़डी उर्फ संग्राम से करीबी संबंध है। गिरफ्तार नक्सली की पत्नी DVC  सदस्य है जो  रावघाट एरिया कमेटी की प्रभारी है।

एडिशनल एसपी संदीप पटेल ने बताया कि विगत कुछ दिनों से नक्सली संगठन के उत्तर बस्तर सब जोनल ब्यूरो के सीनियर माओवादी कैडर प्रभाकर राव की गतिविधि जिला कांकेर क्षेत्र में सक्रिय था।  पुलिस को सूचना मिली कि  22 दिसम्बर को  कांकेर जिले के थाना अंतागढ़ क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी कर प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार माओवादी प्रभाकर राव से लगातार पूछताछ जारी है।  Senior Maoist Cadre प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव द्वारा नक्सल संगठन में वर्ष 1984 में पार्टी सदस्य के रूप में भर्ती होकर विगत 40 वर्षों से सक्रिय रहकर कार्य कर रहा था।

बता दे कि वर्ष 2024 में अब तक कुल 884 माओवादी कैडरों की गिरफ्तारी की जाकर उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव की गिरफ्तारी नक्सल विरोधी अभियान की दृष्टिकोण से पुलिस बल को प्राप्त एक महत्वपूर्ण सफलता है।

Search

Archives