Home » बड़ी सफलता : जांच के दौरान स्कॉर्पियो से एक करोड़ 12 लाख कैश जप्त
छत्तीसगढ़

बड़ी सफलता : जांच के दौरान स्कॉर्पियो से एक करोड़ 12 लाख कैश जप्त

बलौदाबाजार।  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान जारी है। इसी कड़ी में पुलिस और एफएसटी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जांच के दौरान एक स्कार्पियो से एक करोड़ 12 लाख कैश बरामद हुआ है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है, इतनी बड़ी रकम को लेकर स्कॉर्पियो में बैठे लोगों से पूछताछ की गई और दस्तावेज मांगा गया, जिस पर आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर कैश जब्त कर कर लिया गया है।

घटना के संबंध में एसएसपी दीपक झा ने बताया कि खरतोरा नाका में वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान स्कार्पियो वाहन की जांच में एक करोड़ बारह लाख रुपये नगद मिले हैं। पूछे जाने पर उसमें बैठे लोग cms कंपनी का होना बताए और एटीएम में रूपए डालने के लिए जाने की बात कही। फिलहाल पूछताछ जारी है।

Search

Archives