बलौदाबाजार। जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। डॉक्टर्स ने तीन फुट महिला का प्रसव पीड़ा होने पर सफल सिजेरियन ऑपरेशन कर स्वस्थ कन्या का जन्म करवाया। इसे लेकर परिजनों के साथ-साथ अस्पताल परिसर में खुशी का माहौल है।
जिला चिकित्सालय की गायनोलॉजिस्ट डॉ. करूणा यादव रूपरेला ने बताया कि महिला का नाम संतोषी है और उसकी ऊंचाई मात्र तीन फुट की है। प्रसव पीड़ा होने पर उसे अस्पताल लाया गया। जांच में यह बात सामने आई कि गर्भ में पल रहा बच्चा गंदा पानी पी लिया है, ऐसे में दोनों को बचाना जरूरी था, रायपुर भेजने में देर भी हो सकती थी। ऐसे में डॉक्टरों की टीम ने निर्णय लेते हुए महिला का सिजेरियन ऑपरेशन किया। सफल ऑपरेशन कर डॉक्टरों की टीम ने स्वस्थ शिशु का जन्म करवाया। इससे अस्पताल परिसर में खुशी का माहौल है। गायनोलॉजिस्ट डॉ. करूणा का कहना है कि पहले सिजेरियन आपरेशन के लिए रायपुर अथवा प्राइवेट चिकित्सालय की दौड़ लगानी पड़ती थी, लेकिन अब कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। क्षेत्रवासियों को अस्पताल का लाभ मिल रहा है। डॉक्टरों की टीम निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. ईशान दुबे, शिशु रोग विशेषज्ञ साकेत मेहता, वरिष्ठ गायनोलॉजिस्ट डॉ. अनिता वर्मा और ओटी स्टॉफ के सहयोग से सफल ऑपरेशन संभव हो सका।