Home » 35 महिलाओं के नाम से निकाला बाइक लोन, नामचीन हस्तियों को सस्ते दामों में बेचा, नोटिस आया तो उड़े होश
छत्तीसगढ़

35 महिलाओं के नाम से निकाला बाइक लोन, नामचीन हस्तियों को सस्ते दामों में बेचा, नोटिस आया तो उड़े होश

सारंगढ़। नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के बरमकेला सरिया थाना क्षेत्र में लगभग 35 महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया गया है। शातिर ठगों ने महिलाओं के नाम से बाइक लोन पास करवाया फिर बाइक को बरमकेला सरिया क्षेत्र के कुछ नामचीन हस्तियों को कम दामों में बेच दिया। जब महिलाओं के पास वाहन की किस्त पटाने का नोटिस आया तो महिलाओं के होश उड़ गए। महिलाओं ने जब लोन दिलाने वाले आरोपी से फोन पर बात की तो उसने झूठा भरोसा दिलाया कि जल्द ही आपकी गाड़ी मिल जाएगी। माह भर बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो महिलाओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मिली जानकारी के अनुसार शातिर ठगों ने लगभग 35 महिलाओं के नाम से 35 मोटरसाइकिल फाइनेंस कराया था, लेकिन एक भी महिला को अब तक बाइक नहीं मिली सकी है। बताया जा रहा है कि ठगी को फाइनेंसर और शोरूम संचालक की मिलीभगत से अंजाम दिया गया और बाइक को कम दामों में बेच दिया गया। शुक्रवार को बरमकेला पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार भी कर लिया है।
मामले में खास बात यह है कि बरमकेला के कुछ नामचीन लोगों ने इन बाइक को सस्ते दामों में खरीदा था। बरमकेला पुलिस ने बाइक को तो बरामद कर लिया है, लेकिन बाइक के खरीददारों को बरमकेला पुलिस ने खुला छोड़ दिया है। पुलिस ने मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी देना मुनासिब नहीं समझा।

Search

Archives