Home » एसएस प्लाजा के पास लूट, बैंक से रूपये निकालते ही बाइक सवारों ने बैग छीना और हुए फरार
छत्तीसगढ़

एसएस प्लाजा के पास लूट, बैंक से रूपये निकालते ही बाइक सवारों ने बैग छीना और हुए फरार

कोरबा। जिले के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बाइक सवारों ने बैंक से रूपए निकालते ही बैग छीन लिया। वारदात के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही हैं।

कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस रोड मुख्य मार्ग पर एसएस प्लाजा के पास लूट की घटना सामने आई। यहां बैंक से पैसे निकालकर जा रहे एक व्यक्ति से बाइक सवार दो लुटेरे रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि मानिकपुर चौकी क्षेत्र में गायत्री नगर छठ घाट निवासी 58 वर्षीय अपिकर केरकेटा परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार की दोपहर अपनी वैन में सवार होकर एसएस प्लाजा स्थित बैंक गए हुए थे। बैंक से 90 हजार निकालकर वापस अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार दो लुटेरे आए और रुपयों से भरे बैग को हाथ से लूट कर फरार हो गए।

अपिकर केरकेटा ने बताया कि लूट की घटना के दौरान उन्होंने चीख-पुकार भी मचाई, लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की। समय रहते अगर कोई लुटेरों का पीछा करता या फिर पकड़ने का प्रयास करते तो वह पकड़े जाते। बताया जा रहा है कि लुटेरे पहले से ही पीड़ित का पीछा कर रहे थे और रेकी करने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपिकर केरकेटा ने बताया कि वो पेशे से ड्राइवर हैं और स्कूल में खुद की वैन चलाते हैं। उन्हें जमीन खरीदने के लिए कुछ पैसों की कमी पड़ी थी, जिसके चलते रुपयों निकालने के लिए बैंक गए हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं जिले के अन्य थाना, चौकियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

Search

Archives