Home » कनकीधाम के रास्ते में बाइकर्स गिरोह ने मचाया आतंक, पैदल कांवरिये हुए परेशान
छत्तीसगढ़

कनकीधाम के रास्ते में बाइकर्स गिरोह ने मचाया आतंक, पैदल कांवरिये हुए परेशान

कोरबा। सावन के महीने में जिला मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर दूर कनकी में प्रति सोमवार मेला लगता है, जहां भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए सर्वमंगला मंदिर से कनकी धाम तक लोग पैदल यात्रा करते हैं। बीते रविवार को भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु सर्वमंगला मार्ग से कनकी की ओर रवाना हुए थे। श्रद्धालुओं को बाइकर्स गिरोह की वजह से परेशान होना पड़ा। बाइकर्स के गिरोह ने वाहन का साइलेंसर खोलकर तेज आवाज में पूरे रास्ते भर हंगामा मचाया। जिसकी वजह से आम श्रद्धालुओं को इस यात्रा के दौरान खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की बात कही जाती है, लेकिन अब तक ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते इनके हौसले बुलंद हैं। बीते वर्ष इस मार्ग में कई बार चाकूबाजी की घटना भी हो चुकी है। इसके बाद भी जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सख्त नजर नहीं आ रहे हैं। आलम यह है कि श्रद्धालुओं की भक्ति में कई तरह की बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं।