Home » भाजपा नेता न्याज नूर आरबी की स्थिति गंभीर, रामकृष्ण केयर मे चल रहा इलाज
छत्तीसगढ़

भाजपा नेता न्याज नूर आरबी की स्थिति गंभीर, रामकृष्ण केयर मे चल रहा इलाज

कोरबा। मंगलवार की शाम निहारिका क्षेत्र के ब्लूबर्ड स्कूल के समीप भाजपा नेता न्याज नूर मोहम्म्द आरबी को पिकअप वाहन ने ठोंकर मारकर घायल कर दिया था। ठोंकर इतनी जोरदार थी की न्याज आरबी के सिर पर गंभीर चोट आई थी। उन्हें कोरबा के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था, लेकिन मरीज की हालत को देखते हुए रायपुर रिफर किया गया था। जहा रायपुर के रामकृष्ण केयर मे उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार न्याज का ऑपरेशन चल रहा है। न्याज की हालत को देखते हुए उनके शुभचिंतकों, परिजनों सहित समाज के लोग जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआएं कर रहे है।

Search

Archives