बेमेतरा । बिरनपुर सांप्रदायिक हिंसा मामले में हत्या और आगजनी के 15 आरोपियों को जमानत मिल गई है। जेल से रिहाई के बाद इन आरोपियों का साजा से बीजेपी विधायक ईश्वर साहू ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। मामले में दो आरोपी पहले ही जमानत पर रिहा हो चुके हैं।
बता दें पिछले साल बेमेतरा जिले के बिरनपुर में 8 अप्रैल को दो स्कूली छात्रों के बीच विवाद हो गया था। इस दौरान एक युवक ने एक छात्र के हाथ पर कांच की बोतल से हमला कर दिया था। हमले में उसका हाथ फ्रेक्चर हो गया था। घटना की जानकारी होने पर दो समुदायों के बीच विवाद भड़क गया और हिंसा का रूप ले लिया। इसी बीच एक समुदाय के कुछ लोगों ने दूसरे समुदाय के एक 22 वर्षीय भुनेश्वर साहू पर हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।
इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। घटना के बाद छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया। 12 अप्रैल को बंद के दौरान बिरनपुर के ही सक्ती घाट इलाके में बकरी चराने गए पिता-पुत्र रहीम मोहम्मद और ईद उल मोहम्मद का शव बरामद हुआ। दोनों पिता-पुत्र की हत्या और आगजनी के आरोप में पुलिस ने 17 लागों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों में से दो को पहले ही जमानत मिल गई थी। बाकी के आरोपी अब जमानत के बाद जेल से रिहा हुए हैं। वहीं भुनेश्वर साहू की हत्या के आरोप में पुलिस ने दूसरे पक्ष के 12 लोगों को गिरफ्तार किया था। ये सभी आरोपी अभी भी जेल में बंद हैं।