बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। पत्नी की हत्या कर उसे कचरे के ढेर में फेंकने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल, पुलिस को कचरे के ढेर में महिला की लाश बरामद हुई थी। तोरवा पुलिस को जांच में पता चला था कि मुस्कान उर्फ पूनम खान, अदित उर्फ राधे उर्फ फोकट नाम के व्यक्ति के साथ बापू नगर में शादी कर रह रही थी। 30 अक्टूबर को दोनों के मध्य घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि पति अदित के द्वारा मुस्कान खान उर्फ पूनम का गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को कंबल से लपेटकर आटो में भरकर मुर्राभट्टा के पास कचरे के ढेर में फेंक दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबदृध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी तोरवा श्रीमती कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी की लगातार पतासाजी कर अदित उर्फ राधे उर्फ फोकट कलसहा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में अदित ने बताया कि पति-पत्नि के बीच घरेलू बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था और आवेश में आकर उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए कंबल में लपेटकर मुर्राभट्टा कचरा के ढेर में फेंकना बताया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अदित उर्फ राधे उर्फ फोकट कलसहा 19 वर्ष निवासी बापू नगर थाना तोरवा बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।