Home » युवक का रास्ता रोक तीन युवकों ने चाकू गोदकर की हत्या
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

युवक का रास्ता रोक तीन युवकों ने चाकू गोदकर की हत्या

दुर्ग। काम से वापस घर लौट रहे एक युवक को रास्ते में तीन युवकों ने रोककर चाकू से जानलेवा हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया। मामले में कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।
जानकारी के अनुसार रूआबांधा बस्ती निवासी धरम सोना 24 वर्ष कोलकाता रोल नाम की दुकान में काम करता था। हर रोज की तरह वह काम कर आज सुबह करीब 5 बजे अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान बस्ती में रहने वाले तीन युवकों बाली जाली, सुमित जाली और शंकर ने उसका रास्ता रोकते हुए उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। मौके पर युवक की मौत हो गई और तीनों फरार हो गए। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू की और तीनों आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने पुरानी रंजिश के कारण घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।

Search

Archives