Home » मुठभेड़ में अब तक 3 महिला सहित 10 नक्सलियों के शव बरामद, सर्चिंग जारी
छत्तीसगढ़

मुठभेड़ में अब तक 3 महिला सहित 10 नक्सलियों के शव बरामद, सर्चिंग जारी

नारायणपुर मुठभेड़ में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सलियों और जवानों के बीच करीब 9 घंटे चली मुठभेड़ के बाद जवानों ने 10 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। मारे गए नक्सलियों में 3 महिला और 7 पुरुष नक्सली शामिल हैं।

नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर 29 अप्रैल को जवान नारायणपुर और कांकेर जिले के बॉर्डर इलाके में सर्चिंग पर निकले हुए थे। रात भर सर्चिंग के बाद 30 अप्रैल की सुबह अबूझमाड़ के टेकामेटा के जंगलों में डीआरजी और एसटीएफ़ के जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया।

जवानों और नक्सलियों के बीच चली लंबी मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग करने पर जवानों ने 10 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। मारे गए नक्सलियों में 3 महिला सहित कुल 10 नक्सली शामिल हैं। पुलिस द्वारा मारे गए नक्सलियों की शिनाख्ती की जा रही है।

मुठभेड़ स्थल की सर्चिंग के दौरान जवानों ने एक AK 47, एक इंसास राइफल, सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद जब्त किया है। जवान अभी भी जंगलों में हैं और सर्चिंग जारी है।

गौरतलब हो कि इसी इलाके में देश का सबसे बड़ा नक्सली पुलिस मुठभेड़ हुआ था। जहां जवानों ने 29 नक्सलियों को मुठभेड़ में मारे थे।