Home » सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 13 नक्सलियों के शव बरामद
छत्तीसगढ़ बीजापुर

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 13 नक्सलियों के शव बरामद

बीजापुर। कोरचोली के जंगल मे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं। कल देर शाम तक 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए थे। आज सुबह सर्चिंग के बाद जवानों ने तीन और नक्सलियों के शव बरामद किया है। करीब आठ घंटे चली मुठभेड़ के बाद अब तक कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। कल सुबह से DRG, CRPF, कोबरा बटालियन और बस्तर बटालियन के जवानों के साथ नक्सलियों की दिन भर मुठभेड़ चली।

इससे पहले बीजापुर में मंगलवार की सुबह सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली। गंगालूर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने  11 नक्सलियों को मार गिराया। वहीं घटना स्थल से एलएमजी, लांचर और भारी मात्रा में नक्सलियों का सामान बरामद किया। मौके से कई अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किये गये हैं। नक्ससलियों के शव लाने के लिए फोर्स की दो टीम घटना स्थल की ओर रवाना किया गया था। नक्सल एरिया होने की वजह से फोर्स सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्च अभियान के लिए गंगालूर इलाके में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान मंगलवार की सुबह 6 बजे के करीब गंगालूर थाना क्षेत्र के लेंड्रा के जंगल में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई।

शुरूआत में इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। मौके से जवानों ने नक्सलियों के शव सहित एक एलएमजी, आटोमेटिक हथियार, बीजीएल लांचर व भारी मात्रा में हथियार तथा गोला बारूद दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की। पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड़ में कई नक्सली घायल भी हुए हैं। इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है।

Search

Archives