सूने मकान में मिली लाश, रॉड से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार
मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में बॉयफ्रेंड ने 14 साल की नाबालिग गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि छात्रा शुक्रवार को स्कूल से घर लौट रही थी। उसे जबरदस्ती खाली मकान में ले गया और रॉड से हमला कर दिया। नाबालिग के गले और शरीर के अन्य स्थानों में चोट के निशान मिले हैं। मामला मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार सूने स्थान पर नाबालिग की लाश स्कूल यूनिफार्म में मिली थी। पुलिस ने घटनास्थल से एक लोहे का रॉड भी बरामद किया है। जिससे हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। नाबालिग का स्कूल घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर था। वह रोजाना घर से स्कूल पैदल आना जाना करती थी। आरोपी ने स्कूल से लौटते वक्त नाबालिग को जबरदस्ती सूने स्थान पर ले गया और घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।