Home » ब्रेकिंग न्यूज : महाराणा प्रताप नगर में सनसनीखेज चोरी, सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी पार
छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज : महाराणा प्रताप नगर में सनसनीखेज चोरी, सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी पार

सीसीटीवी में नजर आए दो संदिग्ध

कोरबा । बीती रात निहारिका क्षेत्र में महाराणा प्रताप नगर स्थित एमआईजी में अज्ञात चोरों ने लगभग 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात सहित 50 हजार नगद पार कर दिया। घटना के समय मकान मालिक बाहर गए हुए थे और मकान पिछले एक सप्ताह से बंद था। इसके ऊपरी हिस्से में किराएदार रहते हैं, उन्हें चोरों ने रात में बाहर से बंद कर दिया था।

सुबह किसी तरह किराएदार बाहर निकलने में सफल हो सके और उन्होंने चोरी की सूचना मकान मालिक और उनके परिजनों को दी। घटना की जानकारी सिविल लाइन थाने में देने के पश्चात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और डॉग स्कॉड के माध्यम से चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध युवक नजर आए है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।

Search

Archives