Home » ब्रेकिंग न्यूज : सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव
छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज : सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव

कोरबा। जिले में एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दीपका-हरदीबाजार रोड के किनारे एक युवक का शव कीचड़ में लथपथ संदिग्ध अवस्था में मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कीचड़ से बाहर निकाला गया। लाश से कुछ दूरी पर एक ट्रेलर भी खड़ी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेलर का चालक या हेल्पर हो सकता है। मृतक की पहचान अजय कुमार भार्गव 28 वर्ष के रूप में हुई है, जोकि मांगामार शांतिनगर निवासी बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives