रायपुर। राजधानी रायपुर सेएक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जिसमें रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 के बाहर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मृतक युवक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंची हैं। यह मामला जीआरपी थाना इलाके का है।
मिली जानकारी अनुसार रायपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना प्लेटफार्म नंबर 01 के बाहर की है। पुलिस ने मौके से 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंची हैं और घटनास्थल का निरीक्षण कर रही हैं। यह मामला जीआरपी थाना इलाके का है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
रेलवे स्टेशन में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि युवक का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।