कोरबा। कोरबा-चांपा मार्ग में शनिवार की सुबह एक बार फिर चक्काजाम शुरू हो गया है। बरपाली की महिलाएं अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर गई। महिलाओं का कहना है कि एनएच निर्माण के बीच क्षेत्र की वर्षो पुरानी सड़क को बंद कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में परेशनियों को सामना करना पड़ रहा है। सड़क के एक छोर से दूसरे छोर में पहुंचने के लिए घुमकर जाना पड़ रहा है।
महिलाओं ने इस संबंध में बताया कि क्षेत्र के लोग धान मंडी रोड से पुराना धरसा रोड पर वर्षो से आवागमन करते आ रहे हैं। एनएच निर्माण में इस सड़क को बाधित किया जा रहा है। ऐसे में आने वाले समय में लंबी दूरी तय कर सड़क के दूसरी ओर जाना पड़ेगा। आपको बता दें कि इससे पूर्व कोरबा चांपा मार्ग में मड़वारानी स्थित मंदिर को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ और सहमति बनी। अब एक बार फिर बरपाली में एनएच के बीच से रास्ता देने को लेकर चक्काजाम शुरू हो गया है। महिलाओं का कहना है कि रास्ता नहीं मिलने पर वृहद स्तर पर चक्काजाम किया जाएगा। जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी।