बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो दिनों से बारिश हो रही है। कहीं हल्की से मध्यम बारिश तो कहीं तेज़ बारिश हुई। ऐसे में जिन इलाकों में तेज़ बारिश हुई वहां लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं।
शुक्रवार की रात छत्तीसगढ़ के बीजापुर समेत तमाम इलाकों में तेज बारिश हुई। जिसमें छोटे-छोटे नदी, नाले उफान पर है। खेतों में पानी भर गया है और नगर के इलाकों में पानी घरों के अंदर घुस गया। बीजापुर के ग्राम मलगोड़ा और कोतापाल ग्राम से बीजापुर को जोड़ने वाली सड़क पर बना पुल रात के तेज बारिश में बह गया। जिससे लोगों का आवागमन बंद हो गया और मुश्किलें बढ़ गई।