Home » एक साथ चार दुकानों का टूटा ताला, लाखों की चोरी
छत्तीसगढ़

एक साथ चार दुकानों का टूटा ताला, लाखों की चोरी

जगदलपुर। बीती रात अज्ञात चोरों ने चार दुकानों का ताला तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया। आज सुबह जब दुकान मालिक चोरी की सूचना पाकर दुकान पहुंचे तो ताला टूटा हुआ देख उनके होश उड़ गए। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र व बोधघाट थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने पुलिस को फोन पर चोरी की घटना से अवगत कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि चांडक सुपर मार्ट, अमन मोबाइल, लक्ष्मी अन्न भंडार, एसएस ट्रेडर्स दुकानों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी व्यापारी को होते ही वे भी वहां पहुंचे। दुकान का ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए। सीसीटीवी कैमरे देखे तो उसमें चोर दिखाई दिए हैं, जहां चोरों के द्वारा दुकान के गल्ले से पैसा निकालते हुए नजर आ रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि चोरों ने बड़े ही चालाकी से घटना को अंजाम दिया है। व्यापारियों ने बताया कि अमन मोबाईल के यहां से 2 आइफोन की चोरी कर ली गई है। एक साथ चार दुकानों का ताला टूटने से पुलिस भी हैरान है। पुलिस चोरों की पतासाजी शुरू कर दी है।

Search

Archives