Home » देवर ने ममेरे भाई के साथ मिलकर भाभी को उतारा मौत के घाट, फिर शव के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

देवर ने ममेरे भाई के साथ मिलकर भाभी को उतारा मौत के घाट, फिर शव के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

बलरामपुर। राजपुर थाना क्षेत्र के गेउर हरितमा बांसवाडी जंगल में मिली महिला की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला का देवर ही आरोपी है। नाबालिग दिव्यांग देवर ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर रस्सी से गला घोटकर महिला की हत्या की थी। इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से महिला के शव के साथ दुष्कर्म भी किया।

बता दें कि गेउर हरितमा बांसवाडी जंगल में 31 जनवरी को एक महिला की लाश मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर महिला की हत्या करना और शव से दुष्कर्म करने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने महिला का मोबाइल कॉल डिटेल निकाला तो वारदात वाले दिन उसके मोबाइल पर पति के नाबालिग दिव्यांग भाई और एक दूसरे नंबर से 15 बार कॉल होना पाया गया।

जांच में दूसरा नंबर पति के ममेरे भाई का था। पुलिस ने पति के में ममेरे भाई से कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। उसने पुलिस को बताया कि हत्या का मास्टरमाइंड महिला का 17 साल का नाबालिग देवर है। वह दिव्यांग है और आंखों से कम दिखता है, उसी ने हत्या की साजिश रची थी। फिर दोनों ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। नाबालिक दिव्यांग को बालक सुधार गृह भेजा है वहीं बालिग आरोपी को जेल दाखिल करा दिया गया है।