Home » देवर ने डंडे और पत्थर से किया भाभी पर हमला, सिर पर आई गंभीर चोट, मौके पर हुई मौत
छत्तीसगढ़

देवर ने डंडे और पत्थर से किया भाभी पर हमला, सिर पर आई गंभीर चोट, मौके पर हुई मौत

अंबिकापुर । अंबिकापुर से रिश्तों को तार तार करने वाला मामला सामने आया है। जहां के एक देवर ने अपनी ही भाभी की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोपी देवर ने डंडे और पत्थर से सिर में वार कर मौत के घाट उतार दिया। पति को छोड़कर मृतका मानकुंवर पिछले 4 महीनों से देवर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।

दरअसल, यह पूरा मामला कुन्नी चौकी क्षेत्र का है। जहां के तेंदूघाट मोहल्ले में देवर विष्णु दास और भाभी मानकुंवर लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। दोनों में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर बहस होती रहती थी। आरोपी विष्णु दास शराब पीकर मानकुंवर से मारपीट करने लगा था। घटना वाले दिन भी आरोपी देवर शराब पीकर घर पहुंचा था। जिसके डर से महिला घर छोड़कर भाग रही थी। इसी दौरान आरोपी देवर ने डंडे और पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है, वहीं इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी देवर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी देवर की तलाश कर रही है।

Search

Archives