कोरबा। सिविल लाइन थाना के सिंगापुर में महिला सिपाही के पति हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरसात में ले लिया है। सिविल लाइन एसएचओ प्रमोद डडसेना ने कहा कि मृतक साले को लोगों से लड़ाई झगड़ा न करने समझा रहा था। इस बात से नाराज साले ने घर के रखे कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी को हिरसात में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
बता दें कि कोरबा में पदस्थ महिला सिपाही के पति के हत्यारा को सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की रात 46 वर्षीय शिव प्रसाद कंवर की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक के साले यानी होमगार्ड की महिला सिपाही सुकृति सिंह कंवर के भाई चंद्रभान उर्फ दादू कंवर पिता मंगल सिंह उम्र 36 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या का राज खुल गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिव प्रसाद अपने साले को घर मे पनाह दी थी और छोटे मोटे खर्चा भी उठता था। मंगलवार की रात बस्ती में किसी विवाद के बाद चंद्रभान ने किसी को जान से मारने की बात कह रहा था। जिस पर शिव प्रसाद उसे समझाने का प्रयास करते हुए लड़ाई न करने की बात कह रहा था। इससे नाराज साले ने घर मे रखे कुल्हाड़ी से जीजा की हत्या कर दी। रात में महिला सिपाही ड्यूटी पर थी और उनका बेटा गरबा खेलने गया हुआ था।