कोरबा। सर्वमंगला बरमपुर स्थित शराब भट्टी में सेंधमारी कर देशी शराब की पेटी व नगद रूपये को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। मामले में जुर्म दर्ज कर पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी अनुसार सुबह सेल्समेन और सुपरवाइजर ने दुकान खोला तो देखा दुकान की दीवार के पीछे का हिस्सा टूटा हुआ था। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने देखा कि शराब दुकान की दीवार में सेंध लगाई गई है। अंदर देशी शराब की 4 से 5 पेटी शराब व लाकर में रखी रकम गायब थी। जिसे अज्ञात चोरों के द्वारा पार कर दिया गया है। चोरी कि घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पूरे मामले मे पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।