Home » अनियंत्रित होकर बस पेड़ से जा टकराई, 12 यात्री घायल
कोरबा छत्तीसगढ़

अनियंत्रित होकर बस पेड़ से जा टकराई, 12 यात्री घायल

कोरबा। कोरबा से पेंड्रा के मध्य संचालित हो रही यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में हेल्पर को गंभीर चोट आई है वहीं 12 अन्य यात्री घायल हुए हैं।
यह हादसा आज सुबह कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिंझरा मार्ग में हुआ। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे ट्रेलर और बाइक के कारण अनियंत्रित होकर बस सड़क से उतरकर किनारे पेड़ से जा टकराई। बस के अनियंत्रित होने से सामने से आ रहा बाइक सवार भी गिरकर घायल हो गया। हादसे के कारण बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मची रही। स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दिया। डायल 112 व कटघोरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस से कटघोरा अस्पताल पहुंचाया।

Search

Archives