Home » कंट्रोल रूम से केबल की चोरी, चार गिरफ्तार, करंट की चपेट में आने से एक चोर झुलसा
छत्तीसगढ़

कंट्रोल रूम से केबल की चोरी, चार गिरफ्तार, करंट की चपेट में आने से एक चोर झुलसा

चिरमिरी। एसईसीएल के कंट्रोल रूम से केबल चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना को अंजाम देने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति झुलसा है। मामला साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के चिरमिरी क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केबल चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोर गिरोह कंट्रोल रूम में घुसे थे। केबल की चोरी कर उसे झाड़ियों में छिपाकर वे फरार हो गए। हालांकि चोरी करने के दौरान एक व्यक्ति करंट की चपेट में आने से झुलस गया था। इसके बाद भी वे भागने में सफल हो गए थे।

प्रबंधन के द्वारा चोरी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को झाड़ियों के पास चोरी का केबल बरामद हुआ। संदेहियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सभी ने चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी प्रतिपाल सिंह ने बताया कि सभी आरोपी इसी इलाके के रहने वाले हैं।

Search

Archives