Home » हाईड्रा मंगा लो और दूसरा ट्रांसफार्मर ले जाओ, हम लगा देंगे, दर्री जोन से जारी हुआ फरमान, वार्ड 54 में तीन दिनों से बिजली की समस्या
कोरबा छत्तीसगढ़

हाईड्रा मंगा लो और दूसरा ट्रांसफार्मर ले जाओ, हम लगा देंगे, दर्री जोन से जारी हुआ फरमान, वार्ड 54 में तीन दिनों से बिजली की समस्या

कोरबा। सर्वमंगला नगर वार्ड क्रमांक 54 ठाकुरदेेव मोहल्ला में विगत तीन दिनों से बिजली की समस्या बनी हुई है। विद्युत वितरण विभाग के कर्मचारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अनदेखी की वजह से वार्ड क्षेत्र के लोगों को कई तरह की परेशानियों से जुझना पड़ रहा है। वार्ड के लोगों ने बताया कि इससे पूर्व भी दो बार ट्रांसफार्मर बदला गया था, लेकिन खराब हो गया। एक बार फिर ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली गुल हो गई है। वार्डवासियों ने बताया कि समस्या से दर्री जोन के अधिकारी को अवगत कराया गया था। अधिकारी ने कर्मचारियों को सुधार कार्य के निर्देश दिए थे। कर्मचारियों ने वार्ड के लोगों से कहा कि हाईड्रा मंगा लो और दूसरा ट्रांसफार्मर ले जाओ, हम लगा देंगे।

वार्ड के लोगों ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि अपने निजी खर्च पर ट्रांसफार्मर मंगाने के लिए कहा जाता है। कर्मचारी ट्रांसफार्मर बदलने के एवज में भी खर्चा पानी मांगते हैं। बारिश और उमस की वजह से मजबूरन पैसे देना पड़ता है। क्षेत्र में जहरीले जीव जंतुओं का भी खतरा बना रहता है। रात्रि में बिजली गुल होने की वजह से खतरा और भी बढ़ जाता है। क्षेत्र के लोगों ने विद्युत मंडल के अधिकारियों से समस्या के निराकरण की मांग की है।