Home » मकान मालकिन को फोन कर दी धमकी, कहा- ढाई लाख रूपए देने होंगे नहीं तो दोनों बेटों को कर दूंगा खलास, गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ रायपुर

मकान मालकिन को फोन कर दी धमकी, कहा- ढाई लाख रूपए देने होंगे नहीं तो दोनों बेटों को कर दूंगा खलास, गिरफ्तार

रायपुर ।  किराएदार ने अपने ही मकान मालकिन को फोन कर पैसे के लिए धमकी देते हुए कहा कि अगर अपने दोनों बच्चों की सलामती चाहते हो तो ढाई लाख रूपए देना होगा, नहीं तो जान से मार दूंगा। मामला गंज थाना क्षेत्र का है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रार्थिया सीमा सिरके ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह पीली बिल्डिंग गली रायपुर में रहती है। दो मार्च को अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी, तब लगभग साढ़े 10 बजे रात को अज्ञात नंबर से कॉल आया। उन्होंने बताया कि फोन पर आरोपी ने डराते-धमकाते हुए बोला कि अपने दोनों बच्चों की सलामती चाहते हो तो ढाई लाख रुपये देना होगा।

आरोपी ने दो मार्च को रात में वीआईपी रोड में पैसे लेकर आने को कहा। अगर पैसा लेकर नहीं आई तो दोनों बच्चों को मार डालूंगा कहते हुए धमकी दी। प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 131/24 धारा 384 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू की। आरोपी के द्वारा जिस नंबर का उपयोग किया गया था उसके संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को तकनीकी सहायता से प्रकरण में संलिप्त अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली।

पुलिस ने कुम्हार पारा थाना गंज निवासी तरूण चौहान को पकड़कर घटना के संबध में कड़ाई से पूछातछ करने पर उसने अपनी बुआ के सिम को अपने मोबाइल फोन में डालकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी तरूण चौहान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नग मोबाइल और एक नग सिम जब्त किया है, आगे की कार्रवाई जारी है।

Search

Archives