Home » कोरबा के एक वार्ड में लॉटरी से जीता प्रत्याशी, दूसरे में एक वोट से मिली उम्मीदवार को जीत
छत्तीसगढ़

कोरबा के एक वार्ड में लॉटरी से जीता प्रत्याशी, दूसरे में एक वोट से मिली उम्मीदवार को जीत

कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव में इस बार अनोखे मुकाबले देखने को मिले। नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के वार्ड क्रमांक 15 में कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन दास और निर्दलीय प्रत्याशी साबिर अंसारी के बीच बराबरी का मुकाबला हुआ। दोनों प्रत्याशियों को 258-258 वोट मिले। टाई की स्थिति में चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार लॉटरी से विजेता का फैसला किया गया। दोनों प्रत्याशियों के नाम की पर्चियां डालकर निकाली गईं, जिसमें मधुसूदन दास का नाम निकला और वे विजयी घोषित हुए। इस तरह क्रिकेट की सुपर ओवर की तरह लॉटरी से उनकी जीत हुई।

भाजपा के प्रत्याशी ने कांग्रेस के उम्मीदवार को एक वोट से हराया

नगर पालिका के वार्ड नंबर 23 में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार दास ने कांग्रेस प्रत्याशी धनंजय कुमार को मात्र एक वोट के अंतर से हराया। दिलीप को 165 वोट मिले, जबकि धनंजय को 164 वोट प्राप्त हुए।

यह चुनाव बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद का पहला चुनाव था, जिसने स्थानीय लोकतंत्र में अपनी तरह का अनूठा उदाहरण पेश किया। इस चुनाव ने साबित किया कि लोकतंत्र में हर एक वोट का महत्व होता है और कभी-कभी चुनाव परिणाम किस्मत के हाथों में भी होते हैं।

Search

Archives