Home » रायल बस से टकराई कार के चिथड़े उड़े, एक की मौत, बस भी पलटी, ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
छत्तीसगढ़

रायल बस से टकराई कार के चिथड़े उड़े, एक की मौत, बस भी पलटी, ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा

अंबिकापुर। छठ पूजा मनाकर बिहार से रायपुर वापस लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। उसकी कार ओवरटेक करते समय बस से भिड़ गई। दुर्घटना में कार के चिथड़े उड़ गए, वहीं एक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बस भी पलट गई। यह भीषण सड़क हादसा अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उदयपुर थाना क्षेत्रांतर्गत बुधवार की सुबह घटित हुई। हादसे में तीन लोगों के घायल होने की खबर है।

बताया जा रहा है परिवार छठ पूजा मनाकर बिहार से रायपुर के लिए वापस लौट रहा था। इसी दौरान कार सरगुजा के उदयपुर थाना क्षेत्र के अलकापुरी मोड़ के पास रायल बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में कार सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। कार में श्रेयांश मिश्रा 20 वर्ष, अमित मिश्रा 40 वर्ष, पिंकी मिश्रा 35 वर्ष व नैंसी मिश्रा 15 वर्ष सवार थे। बताया जा रहा है ओवरटेक के चक्कर में यह भीषण हादसा हुआ है।

घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को निकाला जा सका। घायल तीन लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना में बस के पलटने से कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को छुट्टी दे दी गई। इसके बाद वे दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए रवाना हुए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार श्रेयांश मिश्रा 20 वर्ष की मौत हुई है। अमित मिश्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं पिंकी मिश्रा व नैंसी मिश्रा खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।

Search

Archives