रायपुर. राजधानी के गंज थानांतर्गत आफिसर्स कालोनी में रहने वाले आइएएस अधिकारी सुधाकर खलखो के बंगले में आग लगने से दो चारपहिया वाहन जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस और दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे भी पहुंच गए थे। वे इसी परिसर में रहते हैं।
बताया जाता है कि सोमवार की शाम को चार बजे अधिकारी का परिवार बाजार गया था। इस दौरान टाटा नेक्सन ईवी कार को चार्जिंग के लिए लगाया गया था। चार्जिंग के दौरान कार में ब्लास्ट हो गया, जिससे आग लग गई।
बंगले के बाहर काम कर रही नौकरानी जब तक कुछ समझ पाती, ईवी कार के पास खड़ी एक इनोवा कार को भी आग ने चपेट में ले लिया। घर के बाहर लगे वायर के माध्यम से आग घर के अंदर तक पहुंच गई, जिससे एसी भी जलकर राख हो गया।
आइएएस अधिकारी की पत्नी को मोबाइल पर काल करके घटना की सूचना नौकरानी ने दी और अधिकारी की पत्नी ने गंज थाना प्रभारी और डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी और फायर ब्रिगेड के कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए।
गंज थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने घर का कांच तोड़कर घर में फैले घुएं को निकाला। इसी दौरान अधिकारी की पत्नी भी पहुंच गईं। पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने घर में घुसकर आग पर काबू पाया। घटना के दौरान परिवार बाजार गया था। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है।