Home » शिवनाथ नदी में गिरी कार, पति-पत्नि और दो बच्चे थे कार में सवार
छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई

शिवनाथ नदी में गिरी कार, पति-पत्नि और दो बच्चे थे कार में सवार

दुर्ग । दुर्ग के पुलगांव स्थित उफनती शिवनाथ नदी में देर रात फिर एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। देर रात हुई इस घटना को देखने वाले लोगों के मुताबिक, एक पिकअप वाहन से सवार परिवार के चार सदस्य नदी में गिर गए। पति-पत्नी और दो बच्चों के साथ वे खाना खाने ढाबा गए थे, और वहां से लौटते वक्त यह हादसा घटा।

इस घटना की सूचना थाने में करीब 1:30 बजे के आसपास मिली, और इसके बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने मौके पर मौजूदगी बनाई है। एसडीआरएफ की टीम ने कार को सफलतापूर्वक निकाल लिया है, और इस दुखद घटना के पीछे की वजहों की जांच जारी है।

Search

Archives