Home » पुराने विवाद को लेकर युवक पर जानलेवा हमला… आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
छत्तीसगढ़

पुराने विवाद को लेकर युवक पर जानलेवा हमला… आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

बिलासपुर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के भारतीय नगर चौक पेट्रोल पंप के पास बुधवार की शाम एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। पीड़ित आकाश यादव की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आदी के खिलाफ धारा 118, 296, 3521-2 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित आकाश यादव आवासपारा घुरू अमेरी में अपने परिवार के साथ निवास करता है और मजदूरी करता है। आकाश ने बताया कि 20 मार्च की शाम करीब 7.30 बजे तोरवा से काम खत्म कर घर लौट रहा था। रास्ते में वह भारतीय नगर चौक स्थित एक पान ठेले पर गुटखा लेने के लिए रूका। तभी तिफरा निवासी आदी वहां पहुंचा और पुराने विवाद को लेकर उसे मां बहन की गालियां देने लगा। जब आकाश ने उसे गाली देने से मना किया तो आदी ने अपनी कमर से धारदार हथियार निकालकर उसके बाएं हाथ और कलाई पर वार कर दिया। जिससे खून बहने लगा। आसपास मौजूद लोगों और मोनू यादव ने बीच बचाव कर आकाश को बचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पीड़ित ने अपने परिजनों कां दी। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Search

Archives