बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम कोरमी में दामाद को प्रताड़ित कर जलाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ससुराल पक्ष पर युवक को पेट्रोल डालकर जलाने और लाठी से मारपीट करने का आरोप लगा है। पुलिस ने घटना में पार्वती धुरी, बोधू धुरी और ज्योति धुरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109-2 और 3-5 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार विगत 3 अप्रैल की रात लगभग 11.30 बजे ग्राम कोरमी बाड़ी पारा में राहुल धुरी के ससुराल घर में पार्वती धुरी ने राहुल के उपर पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगा दी। वहीं बोधू धुरी और ज्योति धुरी ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए आग की लपटों में जल रहे राहुल धुरी पर लाठी से हमला कर दिया। इस हमले में राहुल गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तत्काल बर्न एंड ट्रामा रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार राहुल के शरीर का 46 प्रतिशत हिस्सा गहरे जख्मों से प्रभावित है। घटना के संबंध में अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।