जीपीएम मरवाही । जिले में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले शिक्षक और उसके साथी को मरवाही पुलिस ने गिरफ्तार करि लिया है। मामले में डीईओ ने तत्काल आरोपी शिक्षक की सेवा समाप्त कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को मरवाही क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था। मरवाही क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा के साथ स्कूल के शिक्षक युगल किशोर दिनकर पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा था। बताया जा रहा है कि पीड़िता जोकि अंग्रेजी माध्यम में पढ़ती है, उसके साथ हिंदी विषय पढ़ाने वाले शिक्षक युगल किशोर ने लंबे समय तक शारीरिक शोषण किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा गर्भवती हो गई। यही नहीं पीड़िता ने शिक्षक के अलावा एक अन्य युवक त्रिलोक आर्मो पर भी शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। छात्रा ने जब परिजनों को अपनी आपबीती बताई तब पूरा मामला संबंधित थाने पहुंचा। मामले में दो अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है।
आरोपी शिक्षक युगल किशोर दिनकर के खिलाफ मरवाही थाना में मामला दर्ज किया गया, जबकि छात्रा के बयान के आधार पर शिक्षक और त्रिलोक आर्मो के खिलाफ पेंड्रा थाने में भी अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इधर मामले में आरोपी शिक्षक का आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 का उल्लंघन करता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा तत्काल प्रभाव से उसकी संविदा सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया गया है। यह निर्णय जिला कलेक्टर की स्वीकृति से लिया गया है। इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस की जांच जारी है। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।