Home » अयोध्यापुरी बस्ती और एनटीपीसी गेट स्थित मंदिर में चोरी के मामले का हुआ खुलासा
छत्तीसगढ़

अयोध्यापुरी बस्ती और एनटीपीसी गेट स्थित मंदिर में चोरी के मामले का हुआ खुलासा

कोरबा। 19 अप्रैल की रात्रि अज्ञात चोर ने घर में घुसकर लैपटॉप, कैमरा, मोबाईल की चोरी कर लिया था। इसकी रिपोर्ट प्रार्थी विवेक सिंह ने दर्ज कराई थी। इसी तरह प्रार्थी राजाराम पांडेय ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एनटीपीसी गेट स्थित मंदिर से 3 दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया है।

चोरी की रिर्पोर्ट दर्ज कर पुलिस ने विवेचना में लिया था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि 6 जून को एक व्यक्ति लैपटाप बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। पुलिस ने ग्राहक बनकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कृष्णा मरकाम 19 वर्ष निवासी गोंड मोहल्ला अयोध्यापुरी थाना दर्री बताया। पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि चोरी के बाद मामा के घर चला गया था। मामला शांत होने के बाद चोरी का सामान बेचने के फिराक में था। पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दर्री उपनिरीक्षक विनोद सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अजयदान लकड़ा, आरक्षक ओमप्रकाश निराला, गजेन्द्र राजवाड़े, संजय कश्यप, जागेश्वर भैना एवं सैनिक हिमांशु तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।