बिश्रामपुर। बर्तन का थोक व्यापारी बनकर पीतल की मूर्ति व बर्तनों का आर्डर लेने के बाद नगर के एक दुकानदार से करीब दो माह पूर्व सात लाख रुपये की ठगी करने के मामले में अंततः बिश्रामपुर पुलिस ने दो आरोपितों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।
नगर के मेनरोड में संचालित मेसर्स लक्ष्मी मेटल स्टोर्स के संचालक मनोज अग्रहरी ने बिश्रामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने बताया था कि 25 सितंबर को दो व्यक्ति दुकान पर आए। उन्होंने अपना नाम सुनील राठौर व फिरोज खान निवासी मुरादाबाद होना बताया था। उन्होंने पीतल समेत कांसे के बर्तन व पूजा में उपयोग किए जाने वाले बर्तन, पीतल की मूर्ति, घंटी, दीया व बर्तन का थोक व्यापारी होना बताया था। उन्होंने अपने साथ लाए बर्तन के सैंपल भी दिखाए थे।