Home » वॉइस रिकॉर्डिंग से तीन तलाक : एक साल से अपने मायके में रह रही पीड़िता, मामला दर्ज
छत्तीसगढ़

वॉइस रिकॉर्डिंग से तीन तलाक : एक साल से अपने मायके में रह रही पीड़िता, मामला दर्ज

कोरबा। ऊर्जाधानी कोरबा में ट्रिपल तलाक का एक अजीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। सिविल लाइन के काशीनगर में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने वॉइस रिकॉर्डिंग से तीन तलाक दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला एक साल से अपने मायके में रह रही है।

पीड़ित महिला का निकाह एक साल पहले ओडिशा कटक के सैयद अफजल से हुआ था। पीड़िता अपनी दस साल की बेटी के साथ मायके में रह रही थी। एक माह पहले अफजल ने अपनी पत्नी को वॉइस रिकॉर्डिंग भेजकर तीन तलाक दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में 19 अप्रैल को की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुस्लिम विवाह पर अधिकार सुरक्षा अधिनियम 2019 की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस पूरे केस की जांच में जुट गई है।

दस साल पहले हुआ था निकाह

काशीनगर निवासी युवती का निकाह 17 अप्रैल 2013 को सैय्यद अफजल बारी के साथ कोरबा में हुआ था। निकाह के बाद युवती अपने पति के घर कटक ओडिशा मोहम्मदपुर चली गई थी। निकाह के पहले से ही अफजल शराब पीने का आदि था। इसकी जानकारी युवती और उसके परिवार को नहीं थी। ससुराल में युवती को अफजल प्रताड़ित करने लगा। शराब के नशे में उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट भी करता था। तंग आकर युवती ने अपने पति का विरोध किया और वह मायके आ गई। बीते एक साल से वह कोरबा में अपने मायके में रह रही है। पति को कई बार फोन करने के बाद भी वह उसे लेने नहीं आ रहा। पीड़िता के अनुसार पति सैय्यद अफजल ने फोन पर वॉइस रिकॉर्डिंग का मैसेज भेजकर तीन तलाक दिया है। महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

शादी को बचाने की भी कोशिश

एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान ने बताया कि आरोपी ओडिशा के कटक का रहने वाला है। केस में विवेचना की जा रही है। नियमों के तहत ठोस कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि शादी को बचाने की कोशिश की जा रही है। एक महीने पहले अफजल ने वॉइस रिकॉर्डिंग को भेजकर तीन तलाक दिया है.। इसके पहले भी पीड़िता और उसके ससुराल वालों की बैठकें कराई जा चुकी है। इसमें सैय्यद ने पत्नी को आश्वासन दिया कि अभी वह अपने मायके चली जाए, तीन माह बाद वह उसे वापस घर ले आएगा, लेकिन पूरा साल गुजरने के बाद भी सैय्यद अपनी पत्नी को लेने नहीं आया है।