Home » स्कूल परिसर में हुए सिलेंडर ब्लास्ट मामले में केस दर्ज: गुब्बारा फुलाते समय हुआ था हादसा, दो दर्जन से अधिक बच्चे हो गए थे घायल 
छत्तीसगढ़

स्कूल परिसर में हुए सिलेंडर ब्लास्ट मामले में केस दर्ज: गुब्बारा फुलाते समय हुआ था हादसा, दो दर्जन से अधिक बच्चे हो गए थे घायल 

अंबिकापुर। स्वामी विवेकानंद स्कूल परिसर में में लापरवाही पूर्वक गुब्बारा फुलाने और अमानक सिलेंडर का उपयोग करने के मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए केस दर्ज कर लिया है।

गुरुवार की दोपहर जिस प्रकार यह घटना सामने आई उसके बाद बच्चों के अभिभावक सकते में हैं। वहीं शुक्रवार को कई बच्चों को अभिभावक स्कूल जाने नहीं दिया। कुछ बच्चे इस कदर दहशत में हैं कि स्वस्फूर्त स्कूल जाने में आनाकानी करते रहे। इधर घटना के बाद सरगुजा पुलिस ने केस दर्ज किया है।

बता दें कि 12 अक्टूबर को स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में गुब्बारा फुलाया जा रहा था। दोपहर लगभग 2.30 बजे अचानक गुब्बारे में गैस भरते समय विस्फोट की स्थिति बनी। सिलेंडर के ब्लास्ट होने से दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए थे। इस घटना के बाद जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा सहित अन्य अधिकारी स्कूल पहुंचे। उन्होंने जब एक कमरे में बैठे बच्चों की स्थिति देखी तो स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर जमकर बिफरे। यही नहीं स्कूल के बच्चों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित अन्य निजी अस्पतालों से समन्वय बनाकर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराई।

इधर प्रशासन ने प्रथम दृष्टया अमानक सिलेंडर का प्रयोग करने पर हुई दुर्घटना के मामले में थाना कोतवाली में धारा 447, 285, 336, 337, 34 के तहत  अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Search

Archives