Home » घर में घुसकर मां-बेटी को जान से मारने की धमकी और गाली गलौच, पचपेड़ी थाने में मामला दर्ज
छत्तीसगढ़

घर में घुसकर मां-बेटी को जान से मारने की धमकी और गाली गलौच, पचपेड़ी थाने में मामला दर्ज

बिलासपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र के थाना पचपेड़ी में पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर एसपी से शिकायत की गई है। पीड़िता ने बताया कि विगत 29 अगस्त 2024 को रात 8 बजे के करीब घर के ही पास रहने वाले हिस्सा यादव, संजय यादव, अजय यादव, संतोषी यादव, चामारी रजक, बिहारी रजक सहित कुल 6 लोग घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौच कर रहे थे। इसकी शिकायत लेकर पीड़िता पचपेड़ी थाना पहुंची, लेकिन शिकायत सुनकर उन्हे चलता कर दिया गया। एफआईआर तक दर्ज नहीं कही गई। पीड़िता जब दुबारा थाने पहुंची तो फिर उसे ऐसे ही लौटा दिया गया। पीड़िता ने 9 सितंबर को मामले की शिकायत एसपी कार्यालय पहुंचकर की है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

Search

Archives