Home » करंट लगने से मवेशी की मौत
छत्तीसगढ़

करंट लगने से मवेशी की मौत

बलौदाबाजार। करंट लगने से एक मवेशी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बीती रात बारिश के दौरान एक मवेशी बलौदाबाजार के गार्डन चौक में लगे करंट प्रवाहित खंबे की चपेट में आ गया। इससे मवेशी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही विघुत मंडल के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर लाइन को दुरूस्त किया।

Search

Archives