Home » सीबीआई की टीम 14 घंटे बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास से हुई रवाना
छत्तीसगढ़

सीबीआई की टीम 14 घंटे बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास से हुई रवाना

दुर्ग पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक जुटे हैं। महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में उनके आवास पर सीबीआई की छापेमारी चल रही थी। सीबीआई की टीम 14 घंटे बाद उनके आवास से रवाना हुई।

सीबीआई ने बुधवार को महादेव सट्टा एप मामले में रायपुर, दुर्ग-भिलाई समेत 60 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित पदुमनगर आवास और रायपुर स्थित सरकारी बंगले पर दबिश दी। वहीं, उनके राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा, उनके दो ओएसडी, उनकी उप सचिव रही सौम्या चौरसिया, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर पांच स्थित आवास, भिलाई में केपीएस स्कूल के संचालक निशांत त्रिपाठी, चार आईपीएस अधिकारी सहित पुलिस ऑफिसर्स के घर सीबीआई ने रेड मारी है।
कथित 6 हजार करोड़ के महादेव सट्टा एप घोटाले की जांच- पूर्व में महादेव सट्टा एप के आरोप में गिरफ्तार तीनों भाई क्रमश: पुलिस आरक्षक भीम यादव, सहदेव यादव और अर्जुन यादव के घर पर भी सीबीआई ने छापा मारा है। इससे पहले ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित पदुम नगर आवास पर छापेमारी की थी। दबिश कथित 6 हजार करोड़ रुपये के महादेव एप घोटाले के सिलसिले में की जा रही है।

Search

Archives