Home » सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित
कोरबा छत्तीसगढ़

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित

कोरबा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) की शिक्षा सत्र 2023-24 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा पिछले साल की तरह इस बार भी 15 फरवरी से होगी। बोर्ड परीक्षाएं 10 अप्रैल तक करीब 55 दिन चलेगी। बोर्ड ने इसकी सूचना शिक्षा सत्र 2022-23 में 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करते हुए दे दी थी। पिछले साल भी परीक्षाएं 15 फरवरी से ही शुरू हुई थी। 10वी की परीक्षा 21 मार्च को और 12वीं की 5 अप्रैल तक हुई थी। पर्चे के लिए सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 का समय तय किया गया था। टाइम टेबल जारी होने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थियों को सीबीएसई की वेबसाइट से संपर्क करना होगा।